आज जब कीटनाशक पूरे देश में छिड़का जा रहा है जब जगह-जगह जहरीले लोग बाहर आ रहे हैं सोचिए कितनी आश्चर्य की बात है कि सीआरपीएफ का एक जवान जो अब हवलदार है उसकी पत्नी पाकिस्तानी है यह जवान मुस्लिम है और इसने शादी पाकिस्तान महिला से किया । "पुलवामा में जो अटैक हुआ था वह सीआरपीएफ की गाड़ी पर ही हुआ था।"
जम्मू कश्मीर के तीसरी लेयर की सुरक्षा व्यवस्था सीआरपीएफ ही संभालती है अब सीआरपीएफ के मूवमेंट की जानकारी सीआरपीएफ कहां-कहां तैनात है कहां तैनात नहीं है उसकी जानकारी इस पाकिस्तानी महिला के माध्यम से पाकिस्तान को मिलता होगा। मोदी जी आपने एनीमीज प्रॉपर्टी एक्ट बनाई अब आप एनीमीज सिटीजनशिप एक्ट बनाईये ।भारत का जो भी पुरुष या जो भी महिला पाकिस्तानी से शादी करें उसे पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाए
और अगर कोई पाकिस्तानी हिंदू परिवार भारत आकर रहता है तब उसे इस कानून से रियायत मिले वरना अगर कोई हिंदू भी पाकिस्तान में रहता है और उसके बेटे या बेटी की शादी भारत में हुई है तो वो भी खतरनाक है क्योंकि पाकिस्तान की ISI उस परिवार पर दबाव बनाकर भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर सकती है😡