भारत पाक टेंशन के दौरान भारत के जवान श्री पूर्णम जी पाक सीमा में चले गए थे जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया यह ये हुआ था 23 अप्रैल 2025 को तभी से लगातार पूर्णम जी को सुरक्षित भारत लाने के लिए सरकार और सेना कार्यरत रही और आज 14 मई 2025 को सेना का जवान पाकिस्तान द्वारा सेना को हैंडओवर कर दिया गया।
कुछ लोगों को लग रहा था कि जैसे इंदिरा काल में 54 भारतीय जवानों को भुला दिया गया था वैसे ही मोदी युग में भी हमारे जवान पूर्णम जी को भुला दिया गया है, लेकिन अब उन्हें समझ आ गया होगा कि कथित iron लेडी और 56 इंच के सीने में बहुत फरक है।