ये वीडियो जानकार वायरल हो रहा है और वायरल होना भी चाहिए, इस वीडियो को देखने के बाद हिंदुओं को इसे वायरल करने का अपना धर्म निभाना भी चाहिए। जब कोई एक मारे तो उसे दूसरा मारने के लिए कहना वर्तमान समय के अनुशार अहिंसा नहीं अपितु नपुंसकता है। हर हिंदू को अपने धर्म को समझते हुए उसके अनुरूप चलना होगा तभी वो अपना जीवन जी पाएगा, अपनों को जीवित रख पाएगा.... वीडियो हर हिंदू देखे और आगे बढ़ाए 👇
एक लाइन तो ये की अर्जुन को भगवान श्री कृष्ण ने गीता सुनाई लेकिन गीता सुनने के बाद भी अर्जुन को गांडीव उठानी पड़ी.. क्योंकि अधर्म का अंत करना भी धर्म है। दूसरी बात बहन बेटियों को लेकर कहीं वो बिल्कुल सटीक है... आज जिन बहन बेटियों का शिकार हो रहा है कहीं न कहीं वो या उनके परिजन ही इसके जिम्मेदार हैं तभी तो झांसी की रानी के इस देश में ऐसी कमजोर लड़कियां हो रही हैं जिन्हें आसानी से 2 टके का दुष्ट अपना शिकार बना लेता है