यह विषय जितना छोटा दिख रहा है उतना छोटा है नहीं मामला बहुत अधिक गंभीर है जरा ध्यान से सोचिए कि कुछ चंद मुट्ठी भर लोग ऑनलाइन कंपनियां बनाकर प्रोडक्ट्स बेचकरमोटा पैसा कमा रहे हैं और हमारे आसपास जो छोटे दुकानदार है जो हमसे थोड़ा-थोड़ा काम कर अपना घर चलते हैं या हो सकता है वह खूब भी कमाते हो लेकिन अगर स्थिति में बदलाव न हुआ तो यह सभी छोटे दुकानदार जिसमें आम व्यक्ति है वह बर्बाद हो जाएंगे और हिस्से के रूप में बर्बाद होंगे जिसका प्रभाव पूरे समाज पर पड़ेगा 👇महत्वपूर्ण विचार नहीं है तथ्य भी पढ़ें👇
🚨विचार कीजिए आप जींस ऑनलाइन सामान खरीद रहे हैं वह कौन है आपको नहीं पता क्या पता वह आपके पैसों से कोई राष्ट्र विरोधी या धर्म विरोधी गतिविधि कर रहे हो। अनेकों बार हम देख चुके हैं कि ऑनलाइन वाले हमारे धर्म का अपमान करते हैं (अमेजन , meesho आदि पर देवी देवताओं के टॉयलेट सीट, पायदान, अंडर वेयर आपने देखी ही होगी..) वह राष्ट्र विरोधियों का समर्थन करते नजर आते हैं..... विचार जरूर कीजिएगा
Jay Shri radhe Krishna
ReplyDeleteजय श्री राम जय श्रीराम
ReplyDelete