बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक पर पाकिस्तान की मीडिया सिर्फ दो या तीन लाइन की खबर बता रही है, इसके अलावा पूरी तरह से बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक वाली खबर ब्लैक आउट कर दी गई है। और आप एक देश के नजरिए से देखें तो यही होना चाहिए आप लोगों को याद होगा कि मुंबई हमले में पाकिस्तान में बैठा हैंडलर एनडीटीवी देख कर आतंकियों को निर्देश दे रहा था।
करगिल हमले में बरखा दत्त की रिपोर्टिंग देखकर पाकिस्तान सटीक हमले कर रहा था , तो गद्दार सिर्फ भारत में पाए जाते हैं दूसरे किसी देश में आपको गद्दार नहीं मिलेंगे। आप यूट्यूब पर या फेसबुक पर या एक पर पाकिस्तान का पूरा मीडिया छान लीजिए सिर्फ एक लाइन की या दो लाइन की खबर होगी कोई भी ना तो लाइव रिपोर्टिंग कर रहा है ना उसके बारे में ज्यादा बोल रहा है