अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न केवल उनके बयान का खुला समर्थन किया बल्कि उनका अर्जुन अवॉर्डी पहलवान होना भी प्रचारित कर दिया। जाहिर है संभल जामा मस्जिद के पूरे प्रकरण ने अनुज को हीरो बना दिया। अब रामगोपाल यादव सपा की सरकार आने पर चौधरी को जेलों में डालने की धमकी दे रहे हैं।तो पिटी पिटाई आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह उन पर बरसकर प्रतापगढ़ सिनेमाघर में अपने धंधों की पोल खुलवा रहे हैं
कुछ भी कहिए अनुज चौधरी की तो अब चल निकली, पूत के पाँव पालने में दिखाई दे रहे हैं
एक दिन आयेगा फायर ब्रांड नेता बनेंगे, बनेंगे तो फिर एक दिन राज भी करेंगे