दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुशार बजरंग दल ने इंदौर में थाने का घेराव किया और कारण था कि एक आदिवासी महिला पर धर्मांतरण का दबाव बनाया जा रहा था जिसके लिए जब महिला "TI मीणा" जी के पास तो उन्होंने उस महिला को भगा दिया...फिर बजरंग दल ने आगे आकर इस धर्मांतरण जेहाद के खिलाफ थाने का घेराव किया
अब हिंदुवादी जब अपने धर्म की रक्षा के लिए आगे आते है तो जाहिर सी बात है जेहादियों और मिशनरियों के एजेंडे गड़बड़ाते हैं और यही बाद शायद कांग्रेस समेत विपक्षियों को अच्छी नहीं लगती इसलिए वो बजरंग दल जैसे हिंदू संगठनों को आतंकी संगठन के रूप में अपमानित करने का प्रयास करते है..