होलिका इनकी माँ-बहन-बेटी है, ये खुद से ही ख़ुद को राक्षस बता रहे हैं। वास्तव में ये शोषित-पीड़ित नहीं बल्कि मानसिक रोगी हैं। जो खुद से ख़ुद को राक्षस बताएं वो दुनिया के सबसे बड़े अजूबा हैं। लोगों के दिमाग़ में किस तरह से जहर भरा जा रहा है ये आप देख सकते हैं।
केवल हिंदुओं का विरोध करना है, हिंदू धर्म , परंपराओं का विरोध करना है और इसके लिए ये मानसिक दिवालिया लोग अपने आप को राक्षस शिद्द करने में करने में लगे हैं। अब सोचिए जो खुद को शैतान बता रहे हैं वो अपने बच्चों को क्या बनाएंगे ? कितना और कैसा जहर भरा जा रहा है देश में राजनीति के नाम पर ये अत्यंत चिंताजनक है। लोग ज़ोंबी बनते जा रहे है..