मुरादाबाद की ये घटना मात्र 1 बच्ची के बलात्कार की घटना नहीं है ये पूरे मरे हुए हिंदू समाज के बलात्कार की घटना है , वो हिंदू समाज जो लगातार अपनी बेटियों का बलात्कार होते खुली आंखों से देख रहा है लेकिन कर कुछ नहीं पा रहा , वो हिंदू समाज जो नपुंशक कहा जा सकता है... क्योंकि समाज अपनी बेटियों की इज्जत ना बचा सके वो नपुंशक ही है। भारत का महान कानून कब और कितना न्याय देगा ये दुनिया भली भांति जानती है । जेहादियों ने केवल बलात्कार नहीं किया अपितु उसके शरीर पर गुदे ॐ के निशान को तेजाब से मिटाया और खाने में गौमांश खिलाया.. ध्यान दें हे बेटी दलित समाज से आती है.. लेकिन दलित हित चिंतक कुछ नहीं बोलेंगे . क्योंकि हैवानियत मुसलमानों ने की है
इस प्रकार की घटनाएं बार-बार लगातार होने का सबसे मुख्य कारण है हमारे देश का कानून जो इन अपराधियों के मन में भय उत्पन्न नहीं कर पाता या नहीं करना चाहता और दूसरा कारण है यह हिंदू समाज जो इन अपराधियों को अपनी ताकत और एकता दिखा ही नहीं पता वह यह नहीं बता पा रहा कि उनकी बेटियों के साथ ऐसी हरकत करने का अंजाम कितना बुरा और भयावह हो सकता है....
मुरादाबाद से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 14 साल की नाबालिग दलित लड़की को 4 मुस्लिम युवक बाजार से किडनैप करके दो महीनें तक रेप किया. इस दौरान उसे भोजन में मांस खान को देते थे. इस घटना के बाद क्षेत्र मे तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है,
कहां का है पूरा मामला?
दरअसल ये मामला मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव दौलपुरी बमनिया का है. जहां पर दलित परिवार की लड़की 2 जनवरी को गायब हो गई थी. जो कि 2 मार्च को मिली है. जिसके बाद हिंदु संगठन के लोग और परिजनों से थाने में जाकर FIR दर्ज कराया.
पीड़िता ने बताया की जब वह सूट सिलवाने दुकान पर जा रही थी. तभी रास्ते मे सलमान एवं उसके 3 दोस्त जुबेर, रशीद और आरिफ अपनी कार लेकर खड़े थे. जहां सलमान और उसके दोस्तों ने उसके साथ खिंचतान शुरू कर दी और सलमान ने उसके मुंह पर हाथ रखा व उसके दोस्तों ने उसको पकड़कर गाड़ी मे खीच लिया. इस दौरान मुंह पर नशीला पदार्थ लगाकर उसको बेहोश कर दिया. जब आंख खुली तो वो एक बंद कमरे में थी, उसके बाद सलमान और उसके दोस्तों ने उसके साथ शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने यह भी बताया कि जब वह खाना मांगती तो उसको मीट खाने को दिया जाता था. जिसको खाने से मना करने पर उसको जबरदस्ती मीट खिलाते और रेप करते थे.
तेजाब डालकर मिटाया ओम
पीड़िता के मुताबिक, उसके हाथ पर ओम का चिह्न बना हुआ था. जिसको आरोपी सलमान ने तेजाब डालकर मिटा दिया और आरोपी उसके मुंह पर तेजाब डालने की धमकी देते थे. 2 मार्च को सलमान ने उसको भोजपुर थाना क्षेत्र मे छोड़ दिया और धमकी दी की अगर घर जाकर किसी को कुछ बताया तो तुझे और तेरी चाची को उठा लेंगे और तेरे चाचा और भाई को जान से मार देंगे.
इस मामले में पुलिस ने धारा 137(2), 70(1), 123, 127(4), 299, 351(3), 124(1), पॉस्को की धारा मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुख्य आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया और उसको जेल भेज दिया है तो वही पुलिस बाकी के तीनो आरोपियों की तलाश कर गिरफ़्तारी मे जुट गई है.