तीन साल होने आ गए.... पंजाब में कोई बदलाव हुआ हो तो बताओ. वहाँ ना LG रोक रहा है, ना पुलिस रोक रही है और ना ही केंद्र सरकार रोक रही है.
पंजाब में 2022 का चुनाव लड़ते समय आम आदमी पार्टी ने कुछ वादे किये थे.
1. पंजाब से ड्रग्स समस्या को ख़त्म करना
2. पंजाब में Business बढ़ाना
3. कानून व्यवस्था ठीक करना
4. महिलाओं को हर महीने 1000 रूपए देना
5. सभी फसलों को MSP पर खरीदना
इनमे से अभी तक कोई भी पूरा नहीं हुआ है. पहले कही हुई बातें तो पूरी करो... मॉडल State तो अपने आप ही बन जायेगा.