अभी 2 नाम बड़ी तेज चर्चा में है.. समय और रणवीर और कार्य तो लगभग सभी जान ही चुके होंगे, इतनी घटिया बात इनलोगों ने कहीं की हर माता पिता शर्म से पानी पानी हो जाएं लेकिन क्या इस वाक्य से कुछ बदलवा होंगे? क्या लोग इस घटिया हरकत को याद रखेंगे और इसके बाद ऐसा कुछ न हो इसपर ध्यान देंगे? या कुछ समय में इसे भी भूल जाएंगे और ऐसी हरकतों को स्वीकार लेंगे? 👇वीडियो
समस्या केवल समय और रणवीर नहीं अपितु हम खुद हैं जो धीरे धीरे ऐसी घटिया हरकतों को स्वीकार करते जाते है और फिर इस प्रकार की हरकतें लगातार बढ़ती जाती हैं। अब जरूरत है कि देश की जनता पूरी तरह सक्रिय हो जाते और छोटी से छोटी अश्लील, अनैतिक, असामाजिक हरकत पर जबरदस्त रिएक्ट करें और ऐसी व्यवस्था करें कि उस प्रकार को हरकत वापस हो ही न सकें... कभी नहीं