बंटेंगे तो कटेंगे ये एक ऐसा सच है जिसे हिंदुओं को जल्द से जल्द समझ और स्वीकार कर लेना चाहिए । बहुत से हिंदू ये सच समझ भी चुके हैं लेकिन कुछ अब भी सत्य को समझना नहीं चाह रहे। इस वीडियो के माध्यम से बड़े ही कॉमिक अंदाज में ये सच समझने का प्रयास किया गया है।
खैर हम इस वीडियो की तरह ये नहीं कहना चाह रहे की किसी के यहां चोरी करो या संगठित होकर कोई अपराध करो अपितु संगठित होकर धर्म मार्ग पर चलते हुए आगे बढ़ो और एकजुट होकर अधर्म के विरुद्ध खड़े रहो ताकि हम सब सुरक्षित रहें।