साभार...अब खुद सोचें अगर मुख्यमंत्री जी को ये कहना पड़ रहा है.... तो ये समस्या क़िस स्तर की होगी भाई सामान्य सड़क पर चलने के नियम भी अब आपको मोदी योगी सिखाएं आकर...क्यूँ नाक कटवा रहे हो.... थोड़ा सा अनुशासन का पालन कर लो भाई मेरे... आपकी लापरवाही से किसी की जान पर बन आती हैं.....आस्था मात्र गंगा मईया में स्नान भर नहीं अन्य श्रद्धांलुओं का ध्यान रखना व उनकी सहायता भी आपकी आस्था का ही विषय है वह भी पुण्यकार्य है...
आपके साथ वहाँ पहुँचा प्रत्येक सनातनी भाई उसी गंगा माँ का बेटा है.... और बच्चे को कष्ट दे आप माँ से आशीर्वाद प्राप्त नहीं कर पाएंगे...गंगा माँ का आशीर्वाद लें और साथ ही श्रद्धालुजनों के लिए भी सम्मान का भाव रखें!