पाकिस्तानी जासूस नौमान इलाही गिरफ्तार।गार्ड की नौकरी कर भेज रहा था खुफिया जानकारी, इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट बरामद। उत्तर प्रदेश के कैराना निवासी नौमान इलाही पाकिस्तान के संपर्क में था, जिन्हें वह संवेदनशील और महत्वपूर्ण इन्फॉर्मेशन भेजता था, पूछताछ में हो रहे कई खुलासे।
एक मानसिकता जिसका दिल सदैव पाकिस्तान के लिए धड़कता है वो भारत के लिए कितने घातक है ये आप समझ सकते हैं। इस मानसिकता को छोटे से छोटे जिम्मेदार पद पर भी बिठाना देश के लिए खतरा तैयार करने जैसा है इसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए। वैसे भी बाबासाहेब भीमराव रामजी आंबेडकर ने इस मानसिकता की सच्चाई अपनी किताबों में खुलकर बताई हुई हैं, लेकिन दुर्भाग्य को बाबासाहेब के नाम की माला जपने वाले उनकी कही बातों को इग्नोर करते हां
साभार
https://x.com/epanchjanya/status/1922648950890185020?t=x0wTJ6cUU8WEK1AqeUHK4g&s=19