कथित या ये कहें स्वघोषित शंकराचार्य या ये कहें शंकराचार्य की गद्दी को हड़पने वाले अविमुक्तेश्वरानंद जो लगातार सुर्खियों में रहते हैं , जो आध्यात्म कम और राजनीति में अधिक रुचि लेते दिखाई देते हैं जिन्हें पूरी शंकराचार्य जी ने तो शंकराचार्य मानने से इनकार किया ही, सुप्रीम कोर्ट ने इनके शंकराचार्य होने कर रोक लगाई हुई है लेकिन उनके ही गुरु के अन्य शिष्य ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हुए खुलासे किए हैं
वीडियो में गोविंदआनंद सरस्वती जी ने जो कहा है वो सभी सनातनियों को पता होना चाहिए। अविमुक्तेश्वरानंद के कारण सनातन का सर्वोच्च पद शंकराचार्य धूमिल / कलंकीयलत हो रहा है और इसका विरोध होना चाहिए । संत समाज को भी ऐसे कालनेमियों का पुरजोर विरोध कर शंकराचार्य के पद से हटाकर उस महान पदभार की रक्षा करनी चाहिए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आरोप सीधे सीधे कांग्रेस पर है जो इस फर्जी बाबा को फुल बैकअप दे रही है और शायद यही कारण है कि ये बाबा इंडी एलायंस का प्रवक्ता अधिक लगता है जो कभी उद्धव के साथ खड़ा होता है तो कभी अखिलेश के साथ .. और कमी केवल भाजपा में खोजता है।
स्वघोषित शंकराचार्य, #ढोंगाचार्य अविमुक्तेश्वरानंद...#राजनीतिक पिट्ठू , शंकराचार्य _या_राजनेता
ReplyDelete