गौतम अदानी जिसे सब जानते हैं और कुछ लोग तो उसे लगातार घेरते रहते हैं, अब उसने अपने बेटे की शादी में 10 हजार करोड़ रूपये दान देने एक ऐलान किया है , इस दान का प्रयोग शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल से जुड़े बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए किया जाएगा। अदानी ने एक बहुत अच्छी मिशाल पेश की है दोस्तों
अदानी भी चाहते तो शादी को बहुत बेहतरीन ढंग से करते बड़े-बड़े मेहमानों को बुलाते बड़े-बड़े लोगों को बुलवाकर अपने यहां नचवाते लेकिन इन्होंने ऐसा नहीं किया बल्कि इन्होंने बहुत ही सादगी से बहुत ही कम मेहमान बुलाकर इस शादी को संपूर्ण किया और 10000 करोड रुपए दान देने का उत्तम निर्णय लिया। काश ऐसी ही सोच सबकी हो और दिखावे से बचाकर पैसों का सदुपयोग करें ताकि देश आगे बढ़े।