ये है मैनुद्दीन उर्फ बिलाई अंसारी, ये यूपी के देवरिया रेलवे स्टेशन पर भिक्षा मांगने वाला बनकर घूम रहा था। कुछ गांव वालों को लगा कि ये उनके गांव का 12 साल पहले लापता हुआ सुभाष गौड़ है क्योंकि इसकी शक्ल हल्की फुल्की उससे मिल रही थी। मैनुद्दीन ने इस बात का कोई खंडन नहीं किया और गांव वालों के साथ हो लिया वो गांव वाले इसे घर ले आए और ये मजे से सुभाष गौड़ बन कर उसके परिवार के साथ रहने लगा
पर फिर सोशल मीडिया पर यह मामला खूब उछला और सऊदी में रहने वाले एक व्यक्ति ने सुभाष गौड़ के परिजनों से संपर्क करके इस फर्जी की असलियत खोल दी कि ये सुभाष नहीं मैनुद्दीन है ।अब मैनुद्दीन को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।सोचिये ये लोग कितने बड़े फ्रॉड होते हैं