पारंपरिक युद्ध को छोड़कर आजकल ड्रोन्स का युद्ध में बोलबाला है। चाहे आप अजरबैजान और आर्मेनिया का युद्ध देख लो या फिर यूक्रेन और रूस का,, ड्रोन्स ने भारी मात्रा में अपने दुश्मनों के खेमे में तबाही मचाई है। अब जब भारत के दुश्मनों पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश के पास ड्रोन्स नामक हथियार आ गए हैं तो भारत को इन ड्रोन्स को काउंटर करने के लिए कोई युद्धास्त्र चाहिए था, जो इफेक्टिव होने के साथ-साथ किफायती भी हो और इसकी पूर्ति भार्गवास्त्र ड्रोन रोधी माइक्रो मिसाइल ने कर दी है।
पौराणिक कथाओं के अनुसार भार्गवस्त्र केवल भगवान परशुराम और कर्ण के पास था। अब भारतीय सेना के पास उसे महाशक्तिशाली अस्त्र के नाम से एक अस्त्र है जो ड्रोन हमलों से देश की सीमाओं को सुरक्षित करेगा। ये नया भारत है....
भारत अब पहले वाला भारत ना रहकर मोदी वाला भारत बन गया है जो दुश्मन के हर पैंतरे को यथा समय समझ कर उसका तोड़ निकाल रहा है।खबर अच्छी लगे तो शेयर जरुर करें
राधे राधे ❗