ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने शोध करके रिपोर्ट जारी किया कि ब्रिटेन ने जो भारत में लूटा उसकी वर्तमान कीमत 64 ट्रिलियन डॉलर है.अभी अमेरिका 30 ट्रिलियन चीन 17 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था वाले देश है अगर दुनिया के टॉप 8 देश की जीडीपी को मिलाया जाए तो करीब यह 64 ट्रिलियन डॉलर होता है.
इसके अलावा भारत को अरबी तुर्क मंगोल स्पेन बेल्जियम पुर्तगाल फ्रांस हॉलैंड अफगानी देशों के लुटेरो ने जमकर लूटा अगर यह संपत्ति मिलाई जाए तो करीब पूरी दुनिया के अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा हो जाएगा. जो लोग कहते हैं कि भारत को अंग्रेजों ने बहुत कुछ दिया उनके गाल पर करारा तमाचा है ये सच...