सैफ अली खान को मारने की कोशिश करने वाला :- मोहम्मद शरीफूल ..और सैफ अली खान की जान बचाने वाला..जन सिंह राणा..जो आटो रिक्शा को डेढ़ किलोमीटर रॉन्ग साइड में तेजी से चला कर अस्पताल ले गया.. और परिवार वालों से पैसे भी नहीं मांगे.. कहा कि जब कोई समस्या में है, आपदा में है, विपत्ति में है तब मेरा जमीर इस बात की इजाजत नहीं दिया कि मैं इसके पैसे मांगू..
यही होता है सोच और संस्कार का फर्क.. हम लोग अपने बच्चों को क्या संस्कार देते हैं.. ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने घायल सैफ अली खान से एक रुपया भी नहीं लेकर अपने मानवीय मूल्यों का परिचय दिया था। अब एक संस्था ने उन्हें ११ हजार रुपए देकर उनको सम्मानित किया है । भजन सिंह राणा जी आप पर गर्व है।