मनुस्मृति मनुस्मृति कहकर छाती कूटने वाले दोगलों इस कट्टरता पर कब बोलोगे?और हां इस कट्टरता से सबसे बड़ा नुकसान आजकल दलितों का हो रहा है. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक गांव में 750 घर मुस्लिम के थे और एक घर अनुसूचित जाति का था.
अनुसूचित जाति के परिवार में एक बुजुर्ग का निधन हुआ तो पूरे गांव के मुसलमानों ने उसे गांव में दाह संस्कार यानी हिंदू रीति रिवाज से दाह संस्कार नहीं करने दिया.मुस्लिम अड़ गए कि तुम्हें इस्लामिक रीति से शव को दफन करना होगा.भारी मात्रा में पुलिस फोर्स गई तब जाकर पुलिस ने दाह संस्कार करवाया.