आज भी गाँव में या छोटे शहरों में लड़के लड़कियों से बात करने में झिझकते हैं मगर अब बड़े शहरों में New Year Party जैसे ट्रेंड्स ने लोगों में शर्म और झिझक ख़त्म कर दी है,ये वीडियो Instagram Reel में दिखाई दी इसमें दो अधेड़ जो संभावित तौर पर पति पत्नी होंगे,
वह खुलेआम सैकड़ों लोगों की भीड़ के सामने अश्लील चुम्बन कर रहे हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि वो स्वयं ही उसे बाद में Instagram Reels के माध्यम से दुनिया को दिखा रहे हैं। आधुनिकता के नाम पर ये समाज का कैसा अंधानुकरण हो रहा है .