यह बाईडेन जाते-जाते बहुत सारे खेल खेल कर जाएगा कोशिश तो इसने भारत में भी खेल-खेलने की बहुत की है लेकिन मोदी को पार नहीं पा पाया।
बाकी यूक्रेन को फ्री हैंड दे दिया रूस पर हर तरह की मिसाइल से रूस पर हमला करने के लिए, सीरिया और रूस के बीच में भयंकर लड़ाई छिढ़ी हुई है, इजरायल सीरिया और ईरान में फसा हुआ है, बांग्लादेश में सत्ता बदल गई, फ्रांस की सत्ताधारी पार्टी अल्पमत में आ गई, साउथ कोरिया के अंदर 8 घंटे में दो बार सत्ता पलट गई और कनाडा को स्वतंत्र राष्ट्र की जगह अमेरिका का एक राज्य बनने की पेशकश कर दी गई है जिसे जस्टिन पियरे जेम्स ट्रूडो ने मान भी लिया है।साथियों आपको यह सब उलट पुलट नॉर्मल लग रहा है या फिर किसी बड़े बदलाव या त्रासदी की ओर इशारा कर रहा है।
आने वाले दिन बहोत भयानक होंगे
ReplyDelete