6 दिसंबर वो दिन जब भारत की धरती से , अयोध्या की पवन भूमि पर मुगल आक्रांताओं द्वारा खड़े किए कलंक को राम भक्तों द्वारा मिट्टी में मिला दिया गया। इसी टर्निंग पॉइंट के बाद सफलता का मार्ग खुला सच सामने आया और अंततः निर्माण हुआ हिंदुओं के आराध्य राम लला का भव्य और दिव्य मंदिर ...आइए इस वीडियो से इस संघर्ष को समझने का प्रयास करें और फैलाएं ताकि सभी सनातनी इसे समझें👇इमेज पर क्लिक करें और वीडियो देखिए
न वो संघर्ष आसान था न उसके बाद का समय और न ही अब मंदिर बनने के बाद भी हिंदुओं के लिए सबकुछ ठीक है। हिंदुओं को अपने भीतर सोए हिंदू को जगाना होगा तभी तो लिखा लाएगा इतिहा और हम दे पाएंगे अपनी पीढ़ियों को एक अच्छा राष्ट्र। सभी राष्ट्रप्रेमी,रामभक्त सनातनियों को शौर्य दिवस की शुभकामनाएं। शौर्य दिवस "न भूले हैं, न भूलेंगे"।