बांग्लादेश सरकार के इशारे पर जमाते इस्लामी के कई नेता बांग्लादेश में घूम-घूम कर दुकानों में से भारतीय साड़ियों को निकाल कर सड़कों पर जला रहे हैं और कह रहे हैं कि कोई भी भारतीय साड़ी नहीं खरीदेगा।
हम भारत के लोग भी अब किसी भी मॉल में जाएं तो कपड़े के टैग पर देख ले यदि उसे पर मेड इन बांग्लादेश लिखा है तो हम ना खरीदें , क्योंकि बांग्लादेश का टेक्सटाइल उद्योग 30% भारत में आता है खासकर बड़े-बड़े ब्रांड जैसे मार्क एंड स्पेंसर रिलायंस रिटेल पैंटालून जारा यह सब ज्यादातर कपड़े बांग्लादेश में बनवाते हैं
https://1drv.ms/v/s!AviFB-Ksw88IitJ0o-fA2X--5oBJ9Q
ReplyDeleteNot verified