थाला ! राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण को इग्नोर किया। कोई प्रतिक्रिया भी नहीं दी। किंतु सेंटा अंकल बनकर दिखाई दिए है थाला, हो सकता है थाला ✝️सेंटा बन गए हो।नो डाउट विवादों से दूर रहते है किंतु विवाद कतई दूर नहीं जाते है। दरअसल, थाला टाइम टू टाइम कुछ न कुछ ऐसा करते रहते है। और ये ट्रेंड रणनीति है कि सुर्खियों में रहेंगे तो डिमांड में रहेंगे। किरकिट नहीं है तो कैसे लाइम लाइट में रहें।
विज्ञापन बाबू भैया, थाला प्रशंसक गुस्सा न होना। फोटो का आकलन है तो लिख दिया है। सबकी अपनी अपनी पसंद है। कलयुग है सब करते है। सब अपनी ब्रांड वैल्यू पर धूल नहीं पड़ने देना चाहते है। तब ऐसे पब्लिसिटी स्टंट खेलने पड़ते है और यूनिक खेला हो तो ज्यादा सुर्खियां बनती है। ओरियो बिस्किट के समय भी ऐसा किया था।
पैसा आने के बाद धर्म भुलती हैं ऐसी औलादे 😡😡😡
ReplyDelete