मौलाना साजिद रसीदी का कहना है, "केजरीवाल सरकार ने इमामों को 17 महीने से वेतन नहीं दिया है. इससे करीब 250 इमाम परेशान हैं." अब बताइये भला, केजरीवाल जी पिछले 17 महीने से देश सेवा कर रहे इमामों की सैलरी भी नहीं दे रहे हैं। 😄जबरदस्त ठगआदमी है. इन इमामों को प्रतिमाह 18 हजार जैसी छोटी-मोटी रकम भी नहीं दे पा रहे हैं, और बात करते हैं 2100 रूपये प्रतिमाह दिल्ली की सभी महिलाओं को देने की.
दिल्ली वक्फ के इमाम पिछले 17 महीनों से लंबित अपने वेतन (18 हजार प्रति माह) देने की मांग लेकर केजरीवाल के आवास पर पहुंचे.मन मे सवाल उठ रहा है कि, हिंदुओं के टैक्स से दिए जाने वाले इमामों का वेतन भी केजरीवाल 17 महीने से नहीं दे पा रहे हैं, तो दिल्ली की लगभग 1 करोड़ महिलाओ को 2100 ₹ प्रति महीना कैसे देंगे?
Shahnawaz Rana ji
ReplyDeleteShahnawaz Rana ji
ReplyDeleteShahnawaz Rana ji
ReplyDelete