मंद बुद्धि भीमटे एक स्क्रीनशॉट भेज रहे है और दावा कर रहे हैं कि बाबा साहब ने 32 डिग्री हासिल की है। चलो इनके झूठ की पोल खोलते हैं।... जिसे आदर्श मानते हैं उसी के नाम पर इतना झठ🤦
अंबेडकर का जन्म/मृत्यु (1891-1956)
1912 में उन्होंने बंबई विश्वविद्यालय से कला में बीए की डिग्री प्राप्त की.
अंबेडकर ने कोलंबिया विश्वविद्यालय से 1915 में समाजशास्त्र में मास्टर डिग्री प्राप्त की।
इसके बाद, उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में दाखिला लिया, जहां से 1923 में उन्होंने डी.एससी.की डिग्री प्राप्त की।
1923 में डिग्री प्राप्त करने के बाद भारत लौटे। उन्होंने 1927 में चावदार तालाब आंदोलन और 1930 के दशक में किंवला आंदोलन जैसे आंदोलनों का नेतृत्व किया।
भीमटे दावा करते हैं कि वो 10 साल विदेश में रहे और इन 10 सालों में उन्होंने 20 से ज्यादा डिग्री हासिल की, यह कैसे संभव है।
ये मंद बुद्धि भीमटे वैसे तो वैज्ञानिक बनते है लेकिन सच्चाई ये है कि इनके पास कॉमन सेंस भी नहीं है।
साभार
https://x.com/BrahminComunity/status/1865620103938682944?t=oAeM3GD2fPx0ahV3bKN_HQ&s=19