दिल्ली में 'आप' द्वारा 'महिला सम्मान योजना' के तहत महिलाओं को ₹2,100/माह देने का दावा किए जाने के बाद दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग ने कहा है कि ऐसी कोई योजना अस्तित्व में नहीं है।
विभाग ने कहा, "दिल्ली सरकार ने... ऐसी कोई योजना अधिसूचित नहीं की है... कोई राजनीतिक पार्टी इसके नाम पर फॉर्म इकट्ठा कर रही है...तो...यह धोखाधड़ी है।" आखिर कितना धोखा देंगे ये दिल्ली की जनता को..और दिल्ली को जनता कितनी मूर्ख बनेगी?