गोधरा में 59 लोगों को जिंदा जला दिया गया,आजतक उन 59 लोगों की बात कोई नहीं करता, ऐसा क्यों?द साबरमती रिपोर्ट..यह प्रो-हिंदू नहीं बल्कि प्रो-इंसानियत की फिल्म है।: विक्रांत मैसी, अभिनेता
ऐक्टर विक्रांत मैसी ने 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर पूछे गए एक सवाल पर कहा है, "यह फिल्म कोई हिंदू या ऐंटी मुस्लिम या प्रो-हिंदू की फिल्म नहीं है बल्कि यह प्रो-इंसानियत की फिल्म है।"उन्होंने कहा, "इंसानियत के तौर पर देखो कि 59 लोगों को ज़िंदा जला दिया गया और उनकी किसी ने बात नहीं की।"