तथाकथित "चाणक्य" ने आखिरकार मान लिया कि महाराष्ट्र में 'हिंदू एकता' का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. INDI वालों का तथाकथित #चाणक्य शरद पवार ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे "बटेंगे तो कटेंगे" ने मतदाताओं का ध्रुवीकरण कर दिया. परंतु INDI गठबंधन के नेता, संजय राउत कहां मानने वाले हैं !! वह तो चंन्द्रचुड साहब का चुड़ा निकालने में व्यस्त हैं...
वैसे हमने कभी शब्द पवार को चाणक्य नहीं माना क्योंकि यदि चाणक्य होता तो यह पूरी जिंदगी में अपने बलबूते पर कम से कम महाराष्ट्र में एक बार तो सरकार बना लेता यह अपने बुते पर 20,30 सीट जीत कर बाद में सता की दलाली करने वाला व्यक्ति है।बिकाऊ और फर्जी मीडिया ने इसको झूठे ही चाणक्य की उपाधि दे रखी है