पाञ्चजन्य की रिपोर्ट के अनुशार महाराष्ट्र से बड़ी खबर!वोट जिहाद के लिए फर्जी KYC के जरिए आए 125 करोड़ रुपये! ED ने महाराष्ट्र में 23 जगह मारे छापे, बड़ी मात्रा में कैश बरामद। ED ने गुरुवार को मालेगांव के व्यापारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के तहत महाराष्ट्र और गुजरात में कई जगहों पर छापेमारी की।ED का दावा है कि व्यापारी ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का लेन-देन करने के लिए कई लोगों के बैंक खातों का दुरुपयोग किया है।
यह खबर हिंदुओं के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि उन्हें समझना होगा कि किस प्रकार महाराष्ट्र को अपने कब्जे में लेने के लिए कुछ जेहादी ताकतें वोट जिहाद कर रही है और कुछ राजनीतिक पार्टियों उनकी मांगों को स्वीकार करते हुए उनके वोट जिहाद में इनका साथ दे रही है। यदि ये ताकतें सफल हुई तो हिंदुओं का क्या होगा ये विचारणीय है... लेकिन ये ताकतें तभी सफल होंगी जब हिंदुओं के वोट बंटेंगे। #बंटेंगे_तो_करेंगे