न भूले हैं - न भूलेंगे 🖐️ इस चित्र में एक आदमखोर प्रजाति का जंगली सूअर है। तो दूसरा एक ऐसी महान शख्सियत जिसने हमारी और हमारे परिवार की सुरक्षा में अपने प्राण त्याग दिए 🙏आज भी कसाब के नाजायज़ भाई बहन इस देश को जलाने घूम रहे हैं। हमें सतर्क रहना है, आँखे खुली रखनी है
क्यूंकि ये तो एक कसाब था जो पाकिस्तान से आया था लेकिन यहाँ भारत में लाखों कसाब मौके की तलाश में घात लगाए बैठे हैं। पाकिस्तान का पावर उसका परमाणु बम नही भारत में पल रहे उसके कीटाणु बम है। हर तारीख पर एक घटिया सोच के चिन्ह लगे हुए हैं फिर भी इस विचारधारा का नहीं पहचानना अपराध है और उस अपराध की सजा भी जरूर मिलेगी। इन जेहादियों का बहिष्कार ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी तुकाराम ओंबले जैसे राष्ट्रप्रेमियों को।