रामगोपाल मिश्रा हत्याकांड के दो आरोपी नेपाल भागने की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस ने खेल बिगाड़ दिया!मुख्य आरोपी सरफ़राज़ का एंकाउंटर में अंत हो गया, जबकि तालिब के पैर में लगी गोली! 🏃♂️💥पुलिस की कार्रवाई से भागने की उम्मीदों पर पानी फिर गया! अब न्याय मिलने की उम्मीद और भी तेज़! ⚖️
बहराइच के नृशंस हत्याकांड में जहां एक हिंदू को प्रताड़नाएं देकर जेहादियों में मौत के घाट उतार दिया था , उस कांड के मुख्य आरोपी को एनकाउंटर मेल 72 हूरों के पास पहुंचा दिया गया। ऐसे दुष्ट लोगों के साथ देखा जाए तो ऐसा ही होना चाहिए क्योंकि ऐसे लोगों का हमारे कानून के पास अन्य कोई तोड़ है ही नहीं । सालों साल मुकदमे चलते हैं, अपराधियों के बेल मिल जाती है ये सच्चाई है कानून की।