उत्तरी त्रिपुरा जिले के पानीसागर में कल रात अज्ञात बदमाशों ने एक मंदिर का शिवलिंग तोड़ दिया. इस घटना से आहत होकर आज अज्ञात व्यक्तियों ने पेकुचेरा गांव में विशेष समुदाय के ग्रामीणों पर कथित तौर पर हमला किया। घरों में तोड़फोड़ की गई. वहां तनाव है. इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं.
उपरोक्त घटना के बारे में आप जितने भी खबरिया दलालों की खबरें पढ़ेंगे उनमें यही लिख पाएंगे कि त्रिपुरा में सांप्रदायिक तनाव है और मंदिर तथा मस्जिद पर हमले हुए । वह यह नहीं बताएंगे कि पहले मंदिर पर जेहादी हमला किया गया और उसके बाद प्रतिकार स्वरूप विशेष समुदाय के मस्जिद और उनके घरों पर हमले हुए। अब क्रिया को प्रतिक्रिया तो होती ही है कहीं देर से तो कहीं तुरंत... विफलता प्रशासन की है कि वो जेहादी मानसिकता को कंट्रोल नहीं कर पा रहा