शहर के एक बड़े सरकारी कॉलेज से अटैच बस में ड्राइवर द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बस ड्राइवर छात्राओं को मनमाने रूट पर घंटों घुमाता रहता था। उन्होंने आपत्ति ली तो बोला-मेरी बस मेरी मर्जी से चलेगी। एक छात्र को दोस्ती करने पर नया मोबाइल दिलाने का झांसा भी दे रहा था।
बुधवार को छात्र संगठनों के हंगामे के बाद आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार भी कर लिया गया है। भंवरकुआं टीआई राजकुमार यादव ने बताया, आरोपी हसीब उर्फ आसिफ खान निवासी महू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ता बुधवार को छात्राओं को लेकर थाने पहुंचे। आरोपी छात्राओं को फिर फोन पर परेशान कर रहा था।
छात्रा बस में अकेली बची तो दूसरे रूट पर ले गया...
कॉलेज प्रशासन ने भाटिया ट्रैवल्स की दो बसें अटैच कर रखी हैं। ट्रैवल्स मुरली भाटिया का है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि कुछ दिन पहले जब मैं बस में अकेली थी, तब ड्राइवर बस को मेरे घर की ओर ले जाने के बजाय अलग रूट पर ले गया। मैंने विरोध किया तो कहने लगा, मेरी बस है मेरे हिसाब से चलाऊंगा। फिर दो से तीन घंटे तक बस में घुमाता रहा। अगले दिन से मुझे मोबाइल लगाकर परेशान करने लगा।
दोस्ती करोगी तो नया मोबाइल फोन दिलाऊंगा...
दूसरी छात्रा ने बताया कि जब भी वह बस में चढ़ती तो आरोपी उसे आंखें दिखाता था। वह उसे बस में आगे बैठने के लिए भी दबाव बनाने लगा। फिर कहने लगा कि मुझसे दोस्ती करोगी तो नया मोबाइल फोन दिलाऊंगा। एक दिन उसे भी दूसरे रूट से लेकर जाकर 2-3 घंटे तक घुमाया।
पुलिस जांच कर रही है...
निजी ट्रैवल्स कंपनी दो बसों का संचालन करती है। जिस बस में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ हुई, वह बापट से चलती है। केस दर्ज कर जांच में लिया है। राजकुमार यादव, थाना प्रभारी भंवरकुआं