पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी ने मस्जिदों के बारे में बताते हुए जो कहा वो सबको पता होना चाहिए। इस्लाम में ना मस्जिद पवित्र स्थल है और ना हो मजार आदि का कोई औचित्य अपितु मजार तो इस्लाम में हराम है
भारत और भारत के लोगों की समस्या ये हैं की यहां सच को समझा नहीं जा रहा और समझ भी लेते हैं तो लोग बोलने की हिम्मत नही जुटा पाते। अब समय आ गया है की खुलकर आतंकी को आतंकी कहा जाए, आतंक के अड्डे को आतंक का अड्डा कहा जाए, जब तक सच बोला नहीं जाएगा तब तक सच सामने आकर भी छुपा रहेगा। और यदि हम खुद ना भी बोल सकें तो जो बोल रहा है उनके वीडियो को अपनी आवाज समझकर आगे बढ़ाएं और लोगों को जागरूक करें... एक न एक दिन एकजुट होकर बोलने की हिम्मत भी आ हो जाएगी