बहराइच UP में एक हिंदू छात्र को एक मुस्लिम छात्र से चैट करना इतना भरी पड़ा गया की उसकी जान पर आफत बन आई। दोनों छात्र आपस में चैट कर रहे थे और इसी बीच जानकारी के अनुशार हिंदू छात्र ने पैगंबर पर कोई टिप्पणी कर दी जिसे मुस्लिम छात्र ने अच्छा अवसर समाज सोशल मीडिया पर फैला दिया और फिर लगने लगे नारे गुस्ताख ए नबी की एक ही सजा "सर तन से जुदा सर तन से जुदा"... मुसलमानों ने इकट्ठा होकर हिंदू छात्र के घर को घेर लिया....अंततः हिंदू छात्र को सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर माफी मांगनी पड़ी... क्या अब ये छात्र कभी मुस्लिम दोस्त बनाएगा..?
जरा सोचिए को क्या हिंदू बच्चे ने बिना बात ही कोई टिप्पणी की होगी? नूपुर शर्मा ने जो कहा था उसपर बवाल मुसलमानों ने काटा लेकिन क्या नुपुर शर्मा ने पहले टिप्पणी की थी? बात बस सोचने की है की ये लोग खुद हिंदुओं को मजबूर करते हैं और फिर हंगामा कर हिंदुओं का जीना दुश्वार करते हैं और दुर्भाग्य ये है की हमारे देश का कानून और प्रशासन भी इन्हें रोक नहीं पाता। इस घटना से एक बात तो हिंदुओं के समझनी चाहिए की अगर इस तरह की मौकापरस्त विचारधारा से दोस्ती, भाईचारा निभाओगे तो उसका परिणाम क्या होगा... आगे आप सब समझदार हैं।
हमने इसी विषय पर एक ट्वीट भी किया था लेकिन इसपर प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही को जानकारी हमें नहीं मिली
https://x.com/Prashask_Samiti/status/1843606835904872782?t=XtCoaaCahsPlUrS75IgRkA&s=19