`अगर आप राजनीति में हैं तो गुंडागर्दी- और अभद्रतापूर्ण टीका- टिप्पणी बहुत सोच समझकर करें`वर्ना हाल कुछ ऐसा हो सकता है जो कांग्रेसी नेत्री रोशनी जयसवाल का सुनने में आ रहा है। सोशल मीडिया पर इसकी एक बीजेपी के समर्थन से कुछ बहस हुई तो यह अपने पति कुशल जायसवाल और कुछ गुंडो को लेकर उसके घर चली गई वहां मारपीट किया उसकी पत्नी के सोने की चेन छीन ली और कह दिया कि उसने मुझे बलात्कार की धमकी दिया था, इसके बाद जो हुआ वो सभी सोशल मीडिया वालों ध्यान से समझना चाहिए
पुलिस स्टेशन में और अदालत में रोशनी और उनके पति यह साबित नहीं कर पाए कि उसे बीजेपी के समर्थक ने इन्हें बलात्कार की धमकी दिया था जिसके बाद कई गंभीर मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ उनके पति उसी दिन से जेल में है आठ अन्य लोग जेल में है! और रोशनी जायसवाल फरार है
अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया है और पता चला है कि कल इनकी चल और अचल संपत्ति के कुर्क करने के आदेश दिए गए हैं बशर्ते यह 5 दिन में अदालत में सरेंडर कर दें!
इन्हें यह घमंड था कांग्रेस के नेता हमारे साथ हैं कांग्रेस के नेता हमें बचा लेंगे लेकिन जब कई सबूत सामने आए तो आज कांग्रेस भी यह कह रही है रोशनी जायसवाल और उनके पति कुशल जायसवाल तो हमारे प्राथमिक सदस्य भी नहीं है!!
इसने सोचा होगा कि हमारे बड़े-बड़े नेता मोदी को गाली देते हैं जो उनका कुछ नहीं होता है तो फिर हमारा क्या होगा बस यही सोचकर इसने सर कांड कर दिया लेकिन अब कांग्रेस वालों ने इसको आइना दिखा दिया, लेकिन इसने यह ध्यान नहीं रखा की जो तुम्हारे बड़े नेता मोदी को गाली देते हैं उसका दंड इस देश की जनता देती है उनको क्योंकि तुम बड़ी नेता नहीं हो इसलिए तुम्हें कानून से भी मिलेगा और कांग्रेस ने भी दे दिया है