फिल्मों के नाम पर एजेंडे कोई बड़ी बात नहीं लेकिन जहां एक तरफ यदि सच्चाई भी दिखाई जाए तो एक तबका विरोध जरूर दर्ज कराता है यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट पहुंच जाता है लेकिन जब हिंदुओं को लेकर एजेंडा चलाया जाता है तब फिल्म रिलीज होकर मोटी कमाई कर लेती है.... क्या ये हिंदुओं की कमी नहीं..?
असल में बीफ़ कौन बेचता है बनाम #Mollywood बीफ़ विक्रेता। Loka फिल्म में एक पारंपरिक हिंदू महिला शेफ़ को बीफ़ परोसते हुए दिखाया गया है... मानो वह मंदिर में प्रसाद परोस रही हो।लोका जैसी फ़िल्मों और उन्हें बनाने वालों का बहिष्कार करें जो पैसे कमाने के लिए ऐसी बकवास चीज़ें लाते हैं... इनका जोरदार प्रतिकार भी हो तो ये सुधर जाएं