कथित शांतिप्रिय कौन के लोगों की हैवानियत का नंगा नाच देश ही नहीं विश्वभर में हो रहा है और इस मानसिकता को रोकने में हर जगह का प्रशासन पूरी तरह फैल है। इन लोगों को कानून का कोई भय नहीं इसलिए बात बात पर लोगों की जान ले लेते हैं। भीलवाड़ा में पार्षद के पति की दुकान के पास कोई हिंदू पटाखे फोड़ रहे थे , पटाखे फोड़ने का विरोध करने के लिए 40 से 50 मुसलमान आए और जब पार्षद के पति ने कहा कि दीपावली आ रही है इसलिए पटाखे फोड़ रहे हैं तो जेहादियों ने उनपर चाकू से वार कर घायल कर दिया।
लगातार जिहादियों की हिम्मत बढ़ती जा रही है उनकी हैवानियत देश में अशांति फैला रही है और यह देश के लिए उचित नहीं। हर हिंदू त्योहार से इन्हें दिक्कत है और हर बार ये अपनी हैवानियत का प्रदर्शन करते हैं। प्रशासन को इस सोच पर अंकुश लगाना चाहिए और हिंदुओं को भी इस हैवान मानसिकता से अपने बचाव के लिए सदैव तैयार रहना होगा। इन्हें इनकी भाषा में जवाब मिलेगा तभी देश दुनिया में शांति कायम हो सकेगी
राजस्थान के भीलवाड़ा में गुरुवार देर रात पटाखे फोड़ने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ा कि तनाव पैदा हो गया। इस घटना में पार्षद पति देवेंद्र हाडा पर चाकू से हमला हुआ और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुस्साई भीड़ ने तीन कारों में आग लगा दी और जमकर पथराव किया। घटना के विरोध में देर रात तक भीमगंज थाने पर प्रदर्शन हुआ। लोग हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
भीमगंज में चाय की दुकान पर पटाखे चला रहे थे, तभी हमला
यह घटना भीलवाड़ा के भीमगंज थाना क्षेत्र की है। यहां नगर परिषद की पार्षद मंजू देवी के पति देवेंद्र हाडा की चाय की दुकान है। देर रात कुछ युवक उनकी दुकान के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग वहां आए और पटाखे फोड़ने का विरोध करने लगे। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और एक युवक ने देवेंद्र हाडा पर चाकू से हमला कर दिया।
पटाखे चलाने का विरोध, अचानक भीड़ में आए लोगों ने किया हमला
घायल देवेंद्र हाडा ने बताया, 'मेरी चाय की दुकान के बाहर कुछ युवक पटाखे चला रहे थे। समुदाय विशेष के 40-50 लोग आए और पटाखे छोड़ने का विरोध करने लगे। इस बात को लेकर मैंने कहा कि दीपावली नजदीक है इसलिए पटाखे छोड़ रहे हैं। यह सुनकर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। मेरे पेट में भी वार किया। दुकान में तोड़फोड़ की। दुकान पर आए कुछ लोगों पर भी हमला किया।'
पूरे इलाके में पुलिस जाब्ता तैनात
हाडा के पेट पर तीन-चार वार किए गए। जब वे खून से लथपथ होकर गिर पड़े तो आरोपियों ने उनका बचाव करने आए दो युवकों पर भी हमला कर दिया। तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन, पुलिस अधीक्षक शहर मनीष बडगूजर, एडीएम सिटी प्रतिभा देवटिया समेत कई थानों की पुलिस बल तैनात की गई है।