बांग्लादेश में हिंदू एकजुट, मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार को चेतावनी "हिंदू बेदखल हुए तो बांग्लादेश बन जाएगा अफगानिस्तान और सीरिया" । चिन्मय ब्रह्मचारी बोले, हिन्दुओं पर आक्रमण बंद हों, हिन्दुओं पर दमन के खिलाफ कार्रवाई हो, समुचित मुआवजा दिया जाए, हिन्दुओं पर आक्रमण बंद हों।
इस खबर को देखकर हिंदू बहुत खुश हो रहे होंगे कि आखिर बांग्लादेश के हिंदू एकजुट हो गए और 2 लाख हिंदू सड़कों पर उतर आए लेकिन जरा सोचिए! कि इतनी पिटाई होने के बाद, लात मार कर बाहर भगाए जाने के बाद, अनगिनत बहन बेटियों के साथ कुकर्म होने के बाद ही क्यों जगाता है हिंदू? क्यों चीजों को समझ कर पहले से जाग कर अपनी अपने परिवार की और अपनी बहन बेटियों की रक्षा के लिए नहीं जागता हिंदू? भारत के हिंदू भी यदि समय रहते ना जागे तो बांग्लादेश की तरह पिट कर अपनी बहन बेटियों की इज्जत लुटाकर, अपने घरों को जलकर खाक होते देखने बाद जागेगा और सड़कों पर ऐसे ही चीखता हुआ नजर आएगा।