LEBANON WAS A CHRISTIAN COUNTRY! जो इतना आर्थिक रूप से मजबूत था की पेरिस ऑफ मिडिल ईस्ट का नाम दिया गया था और वो मुस्लिम शरणार्थियों की पहली पसंद भी था ... ध्यान दें चारो तरफ मुस्लिम राष्ट्र थे लेकिन शरणार्थियों की पहली पसंद था लेबनन एक ईसाई राष्ट्र । लेबनन ने कथित मानवता के नाते शरणार्थियों के लिए दरवाजे खोले और ...👇
लेबनान आज हिजबुल्लाह के आतंकवाद से पीड़ित है। एक समय था जब लेबनान बहुत खूबसूरत और शांत देश हुआ करता था।महज 40 साल में बाहर से आये मुस्लिम शरणार्थियों ने कैसे एक ईसाई बहुल देश को अपने कब्जे में लेकर सब बर्बाद कर दिया वह सभी हिन्दुओ को जरूर सुनना चाहिए!
वास्तव में लेबनान की स्थिति के जिम्मेदार वह कट्टरपंथी नहीं जिन्हें लेबनान पसंद था बल्कि लेबनान की वह सरकारी है जिन्होंने मानवता का दिखावा करने के लिए इन कट्टरपंथि जेहादी हैवानों के लिए दरवाजे खोलें।
भारत सरकार और भारत वासियों को भी इस सच्चाई को समझते हुए घुसपैठियों और कथित कट्टरपंथी शरणार्थियों को देश से बाहर खड़े ने के लिए हर प्रकार का प्रयास करना चाहिए वरना जैसी स्थिति लेबनान की है वैसी ही स्थिति कभी हमारे देश की भी हो सकती, वैसे भी जिहादियों का आतंक तो हम लगातार भारत में देखा ही रहे हैं...