बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ जो हो रहा है पूरे विश्व के हिंदुओं के साथ ना हो इसलिए हिंदुओं को संगठित होकर आवाज उठाने होगी..Video देखिए और शेयर कीजिए
भारत में बसे बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को भारत से बाहर निकालने के लिए भारत के राष्ट्रप्रेमी हिंदुओं को भारत सरकार से कठोरता से मांग करनी होगी
जय हो सनातन धर्म की
ReplyDelete*👾👾👾👾👾👾👾👾 बांग्लादेश में शेख हसीना के सत्ता परिवर्तन (Regime Change) और उसमें अमेरिकी और चीन आदि शक्तियों का हाथ होने की बातों में भारत के लिए कई संदेश छिपे हैं। हमें समझना होगा कि हम भी उनके निशाने पर हैं। वे चाहते हैं कि भारत की सरकार अराजकतावादियों पर बल प्रयोग करे ताकि वे उसका फायदा उठाकर पूरे विश्व में भारत को घुटने पर ला सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी इस रणनीति को अब तक विफल किया है। यह युद्ध बहुत कठिन है। हमें अपने नेतृत्व के साथ मजबूती से खड़ा रहना होगा। वरना अराजकतावादी शक्तियां भारत को भी पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसा बनाने को तैयार बैठी हैं।*
ReplyDelete👾👾👾👾👾👾👾👾👾