ब्रिटेन में लेबर पार्टी ने 400 पार कर लिया और कंजरवेटिव करीब 250 सीट का नुकसान कर 120 के आस पास लुढ़क गए।
कारण कि ब्रिटेन के राइट विंगर नाराज हो आपस में बंट गए और लेबर पार्टी करीब करीब पिछली बार जितने ही वोट लाकर सत्ता में आ गयी। राइट विंगर के नाराज होने में ब्रिटेन के रूस-यूक्रेन युद्ध से उपजे आर्थिक हालात, लगातार प्रधानमंत्री बदलना, कंजरवेटिव का बुल्लों का सफाया न करना(जैसा राइट विंगर हर किसी देश में चाहते हैं) आदि रहा।
अब सब ठीक है क्योंकि लेबर पार्टी जिसने पहले ही लण्डन का लण्डनिस्तान बना रखा है वो सत्ता में आ गयी है। अब ब्रिटेन के राइट विंगरो की चूल शांत हो चुकी है।
अब ये पिंक हिजाब में दिख रहा Keir Starmer नया प्रधानमंत्री बनेगा ब्रिटेन का। ये पिंक हिजाब इसने पिछले साल तब पहना था जब इसने मित्र देश(इज़राईल) के पक्ष में समर्थन किया था जिस वजह से इसकी पार्टी के सारे सांसद इससे चिढ़ गए और इसने फिर उन को खुश करने को ये हरकत की थी।।