ये डिबेट का छोटा सा हिस्सा देखकर आपको बड़ा अच्छा महसूस होगा। DD न्यूज के एंकर ने समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता समेत उन सभी लोगों का मुंह पर भीगे हुए जूते मारे जो हिंदुत्व को अलग अलग प्रकार का बताकर हिंदुओं को गरियाते हैं लेकिन अन्य मजहब और पंथ पर बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाते... काश हिंदू हिंसक होता तो इन जाहिलो में हिम्मत ना होती हिंदू और हिंदुत्व पर बकवास करने की।
ऐसे घटिया नेता जहां भी दिखाई दें, प्रचार करने आएं, वोट मांगने आए तो इनसे ऐसी हो भाषा में सवाल करते हुए नंगा करके भेजना चाइए हिंदुओं को। ये दोगले नेता जानते हैं की हिंदू , हिंदुत्व, हिंदू परंपराओं, हिंदू देवी देवताओं पर जैसे ये अनर्गल प्रलाप करते है यादि वैसा कुछ अन्य मजहब, पंथ पर किया तो वापस बोलने के लिए वो शायद बचेंगे ही नहीं। हिंदू भले ही किसी को मार नहीं सकते (संस्कारों के कारण) लेकिन एकजुट होकर मजबूती से विरोध तो कर ही सकते हैं...