राष्ट्रीय हिंदू बोर्ड - इस मांग को हर हिंदू तक पहुंचाना होगा, हर हिंदु को समझना होगा और इस मांग को सभी हिंदुओं को अपनी मांग बनानी होगी तभी जाकर भविष्य में हिंदू और हिंदुस्तान सुरक्षित होगा अन्यथा गजवा ए हिंद के रूप में मिशन 2047 तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसलिए हिंदुओं अब समय नहीं हैं अब उठो और सब मिलकर आवाज उठाओ "एक मांग हमारी भी "राष्ट्रीय हिंदू बोर्ड""
जब मुसलमानों के लिए मुस्लिम वक्फ बोर्ड हो सकता है, जब सिखों के लिए गुरुद्वारा कमेटी हो सकती है और ईसाइयों के लिए मिशनरी कमेटी हो सकती है तो आखिर हिंदुओं के लिए राष्ट्रीय हिंदू बोर्ड क्यों नहीं होना चाहिए?? राष्ट्रीय हिंदू बोर्ड चाहिए तो हिंदुओं को एकजुट होकर अपने संत समाज के साथ खड़ा होना होगा राष्ट्रीय हिंदू बोर्ड की मांग को पूरी ताकत से उठाना होगा।
हिंदू हैं तो राष्ट्रीय हिंदू बोर्ड का समर्थन करें , हर सोशल मीडिया से मांग उठाएं, संगठनों के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर आवाज बुलंद करें... ये काम हो गया तो समझो सब काम हो जाएंगे। सेक्युलर और दोगले दूर रहें
Bilkul
ReplyDeleteMughe jora jay Mera number 9155864483hai
ReplyDelete