सुदर्शन न्यूज़ एकमात्र ऐसा न्यूज चैनल जो खुलकर हिंदुओं के लिए आवाज उठाता है और आवाज केवल मीडिया पर नहीं अपितु जमीन पर भी उठाता है लेकिन हिंदुओं के लिए आवाज उठाने वालों को हिंदुओं का साथ कम ही मिलता है... आज सुबह से सुदर्शन न्यूज ने हिंदुओं से आर्थिक सहयोग मांगा लेकिन चौंकाने वाली बात ये हैं की जिस समय हम ये पोस्ट लिख रहे हैं उस समय तक केवल 2601 रूपये का सहयोग उन्हें मिला पाया है... वहीं कोई "जू बीयर" जैसा क्लिक कटुआ फंड मांगता है तो धना धन उसे पैसे मिल जाते हैं
सभी सनातनियों से जिवेदन है की ऐसे सभी का सहयोग जरूर करें जो हमारे धर्म के लिए आवाज उठा रहे हैं... आइए हम सब मिलकर थोड़ा थोड़ा अंशदान सुदर्शन न्यूज को देकर उसे मजबूती प्रदान करें ..👉 क्लिक करें और सुदर्शन न्यूज को अंशदान दें https://jannidhi.org/crowdfunding-detail.aspx?id=1060 (link वेरिफाइड है और समिति द्वारा भी अंशदान दिया गया है) हम यदि अपनों का साथ नहीं देंगे तो जैसा स्वदेशी एप कू का हाल हुवा है वैसा ही हाल सबका होगा।
👇देखिए पूरे दिन में केवल 2601 का फंड रेस हुवा