आज 4 जून वो दिन है जब चुनाव के परिणाम घोषित होने वाले हैं, आज काउंटिंग होगी और चुनाव के रिजल्ट आयेंगे। लेकिन जिस तरह का माहौल बना हुवा है उसे देखते हुए लगता नहीं की अब कुछ शांति से संपन्न हो पाएगा या चुनाव के नतीजों को इतनी आसानी से स्वीकार किया जाएगा इसलिए कुछ बातों का देश की राष्ट्रप्रेमी जनता के लिए बारीकी से ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक होगा।
देश की सुरक्षा का दायित्व केवल सरकार और प्रशासन का नहीं अपितु देश की जनता का भी है इसलिए देश को जनता को हर समय चौकना अर्थात सतर्क रहना चाहिए ताकि उनके आस पास कहीं कोई देश विरोधी गतिविधि ना हो पाए और यदि हो तो उसे ऐसे नष्ट किया जाए की वापस कोई सोचे भी ना। देशद्रोहियों से ज्यादा खतरनाक तो देशप्रेमियों की असतर्कता और नींद हो सकती है