ये वीडियो हमें देखने में भी शर्म आई और अब पोस्ट करने में भी शर्म आ रही है लेकिन समाज में जागरूकता फैलाने और कुछ कथित आधुनिक माता पिता को जगाने के लिए ये वीडियो भेज रहे हैं... देखिए और सोचिए कि हमारी आने वाली पीढ़ियां की प्रकार बरबादी की ओर अग्रसर हो रही हैं... क्या ऐसी पीढ़ियां ले जाएंगी देश को आगे...?
जिस समय इन्हें पढ़ना लिखना चाहिए ताकि ये अपने जीवन को सही दिशा दे सकें ये लगे हुए हैं मौज मस्ती में... स्कूल / कॉलेज से बंक मारकर पार्कों में गुलछर्रे उड़ा रहे हैं। यदि माता-पिता को लगता है कि स्कूल में एडमिशन करा देने भर से उनकी जिम्मेदारी पूरी हो जा रही है तो वह गलत है, उन्हें अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए कि वह क्या कर रहे हैं वह किस तरफ आगे बढ़ रहे हैं अन्यथा आने वाले भविष्य में वह पछताएंगे जरूर